Lockdown 4.0 Guidelines for Noida/Gr.Noida। इस समय पूरा देश लॉकडाउन फेज 4 में है। इस फेज की खासियत यह है कि केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राज्यों को जिम्मदारी दी गई है वो अपनी जरूरत के हिसाब से फैसला करें। इसके साथ ही राज्य सरकारों ने भी जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी है कि वो स्थानीय जरूरतों को समझते हुए गाइडलाइंस जारी करें। उसी क्रम में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आई तेजी
नोएडा में कोरोना संक्रमण के केस 240 के पार हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि यहां पर रिकवरी रेट शानदार है। जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐहतियात के साथ टेस्टिंग पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में कड़ाई नियमों के पालन करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उस जोन के बाहर संक्रमण ने फैले। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि जब वो अपने घरों से बाहर निकलें को बिना भूले मॉस्क का इस्तेमाल करें और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
नोएडा- ग्रेटर नोएडा के लिए गाइडलाइन (Lockdown 4.0 Guidelines for Noida/Gr.Noida)
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।