भारत के ज्यादातर हिस्से गर्मी की चपेट में हैं। अगर बात उत्तर भारत की करें तो ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार है। हर किसी को लू का सामना करना पड़ रहा है। घर में जो लोग है पसीने से तरबतर हैं। एसी ही एकमात्र सहारा है। जून महीने के तीन दिन बीत चुके हैं और मौसम विभाग की तरफ से जो पुर्वानुमान जारी किया गया है उसके मुताबिक आने वाले 10 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। इसका अर्थ यह है कि हम सबको मानसिक तौर पर चालीस डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) की सटीक भविष्यवाणी के चलते इस साल मॉनसून भले तय समय से 3 दिन पहले केरल में दाखिल हो गया हो लेकिन, अभी भी लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है। कुछ दिनों तक राहत के बाद देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से फिर से लू की चपेट (Scorching Heat In India) में आ गए तथा कई कस्बों और शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इन राज्यों को अभी नहीं मिलने वाली है राहत
दिल्ली में भी जबरदस्त गर्मी और लू का प्रकोप है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया। वहीं विभाग के मुताबिक, नजफगढ़ में 46.2 डिग्री सेल्सियस, जफरपुरा में 45.7 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मई के आखिरी हफ्ते में आंधी आई थी जिसकी वजह से पूरे इलाके में तापमान गिर गया। इन सबके बीच सात जून से दक्षिणी क्षेत्र में बारिश की का अनुमान है। आने वाले पांच दिनों नें पूर्वोत्तर भारत के पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में भी बारिश की संभावना हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।