नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल अब कानून की शक्ल ले चुका है। लेकिन इस कानून का पूर्वोत्तर राज्यों खासतौर से असम में विरोध ज्यादा है। आल आसाम स्टूडेंट्स यूनियन लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहा है। ये बात अलग है कि असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने सबसे अपील की है कि वो संयम का परिचय हैं। इसके साथ ही पंजाब, बंगाल और केरल ने साफ कर दिया है कि वो नागरिकता संसोधन कानून को लागू नहीं करेंगे।
कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश में नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने का फैसला किया है। उन्होंने इस कानून की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए अर्जी दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार का नजरिया आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नजरिए की तरह है। पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम होगा।
Citizenship amendment act Updates
बता दें कि संसद के दोनों सदनों ने नागरिकता संशोधन बिल पर भारी बहुमत से रजामंदी दी थी। इस बिल पर गुरुवार को राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी और बिल अब कानून के शक्ल में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों से अपील की थी कि उनके हितों पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। जो लोग इस बिल अब कानून का विरोध कर रहे हैं वो किसी के बहकावे में न आएं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।