अब मुस्लिम समाज एंटी बीजेपी राग छोड़े, मुस्लिम धर्मगुरु शहाबुद्दीन रिजवी ने की अपील

मुस्लिम समाज के बारे में आमतौर पर माना जाता है कि वो बीजेपी के खिलाफ मतदान करता है। इस संबंध में एक मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि अब समाज को एंटी बीजेपी का टैग उतारने की जरूरत है।

Samajwadi Party, Muslim Society, UP Assembly Elections, BJP, Akhilesh Yadav, All India Tanzeem Ulema-e-Islam, Shahabuddin Rizvi
अब मुस्लिम समाज एंटी बीजेपी राग छोड़े, मुस्लिम धर्मगुरु शहाबुुद्दीन रिजवी ने की अपील 
मुख्य बातें
  • मुस्लिम समाज अब समाजवादी पार्टी का विकल्प देखे
  • एंटी बीजेपी टैग भी उतारने की जरूरत
  • मुस्लिन समाज के बड़े नेताओं की सपा ने उपेक्षा की

आल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के जनरल सेक्रेटरी शहाबुद्दीन रिजवी का कहना है कि अब मुस्लिम समाज बीजेपी विरोध के टैग को उतार देना चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को अब समाजवादी पार्टी के विकल्प के बारे में भी सोचना चाहिए। रिजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिसकी अगुवाई अखिलेश यादव कर रहे हैं उन्हें इस समाज के बड़े नेताओं की उपेक्षा की है। उसका उदाहरण मौजूदा विधानसभा का चुनाव है जिसमें पर्याप्त संख्या में टिकट नहीं दिए गए।

अब गंभीरता से सोचने की जरूरत
उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह से नए हालात बने हैं उसमें मुसलमानों को एसपी की जगह दूसरे विकल्पों पर ध्यान देने की जरूरत है। मुलायम सिंह यादव जब तक सपा के कर्ताधर्ता रहे तब तक मुस्लिम समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलता रहा। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ के दोबारा सरकार में आने से क्या असर पड़ा है तो उसका जवाब उन्होंने कुछ यूं दिया, मुस्लिम समाज खुद अपने समाज के पीछे पड़ा है और हिंदू समाज मुसलमानों के खिलाफ बोल रहा है।

बीजेपी की करें पुरजोर खिलाफत
मुसलमानों ने बीजेपी को सत्ता में रोकने की पुरजोर कोशिश की। योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आने के बाद मुस्लिम समाज में बड़ा बदलाव आया है। यदि कोई मुस्लिम बीजेपी का झंडा उठा रहा है तो उसे मुसलमान विरोधी माना जा रहा है। मुस्लिम ही मुस्लिम का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक ने बीजेपी का झंडा उठा लिया है। लिहाजा अब समय की मांग है कि हम मिल बैठकर सोचें। किसी के इशारे पर काम ना करें। जिस तरह से समाज में नफरत बढ़ रही है वैसी सूरत में मुस्लिमों को एक दूसरे से लड़ने से बचना चाहिए। सबसे बेहतर तरीका यह है कि मुस्लिम एक मंच पर आकर बीजेपी की पुरजोर खिलाफत करें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर