Covid के XE वैरिएंट पर बोले NTAGI के प्रमुख- अभी और वैरिएंट आएंगे, घबराने की बात नहीं है

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 11, 2022 | 12:00 IST

एनटीएजीआई के प्रमुख एनके अरोड़ा ने कहा है कि Omicron कई नए रूपों को जन्म दे रहा है। घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि इनमें से कोई भी गंभीर बीमारी पैदा नहीं कर रहा है

NTAGI chief  NK Arora says on the risk of XE covid variant to India
Covid के XE वैरिएंट पर बोले NTAGI के प्रमुख- घबराना नहीं है 
मुख्य बातें
  • गुजरात में मिला था ओमीक्रोन के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला
  • ये वेरिएंट आते रहेंगे, घबराने की कोई बात नहीं है- अरोड़ा
  • देश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही है कमी

नई दिल्ली: टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने कहा है कि कोविड -19 वैरिएंट ओमिक्रॉन कई नए रूपों को जन्म दे रहा है।  X सीरीज और XE जैसे वैरिएंट इसका उदाहरण हैं। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये वेरिएंट आते रहेंगे। घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि इनमें से कोई भी गंभीर बीमारी पैदा नहीं कर रहा है या फिलहाल भारतीय आंकड़ों से यह बहुत तेजी से फैलता नहीं दिख रहा है।'

घबराना नहीं है

इस बीच, इंडियन Sars-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG) देश में XE COVID वैरिएंट के मामलों पर नजर रख रहा है, जिसमें अस्पताल में भर्ती होने और गंभीरता की घटनाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसमें घबराने की कोई वजह नहीं है। सूत्रों ने एएनआई को बताया, 'जब तक इस क्रम को वायरस को अलग करने के बाद सत्यापित नहीं किया जाता है, हम इस पर टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। हमें यह जानने के लिए इंतजार करना होगा कि यह अलग है या नहीं।'

कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन से 10 फीसद ज्यादा संक्रामक बताया

गुजरात में मिला था एक्सई का पहला मामला

आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला सामने आया है। मुंबई से वडोदरा आया एक व्यक्ति एक्सई स्वरूप से संक्रमित मिला है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह व्यक्ति पिछले महीने संक्रमित पाया गया था और बाद में मुंबई लौट गया था लेकिन उसके एक्सई उप-स्वरूप से संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली। वडोदरा में प्राधिकारियों को अभी इस व्यक्ति की मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि ओमीक्रोन का ताजा उत्परिवर्ती स्वरूप एक्सई पहले के स्वरूपों के मुकाबले अधिक संक्रामक है।

Shanghai Lockdown:चीन में 'कोरोना' की दहशत, शंघाई शहर में दो साल बाद लगा सबसे बड़ा "लॉकडाउन"

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर