Odisha News: महिला स्वीपर ने पेश की मिसाल, मासूम बच्चे को पीठ से बांधकर लगा रही झाडू, देखें- VIDEO

Odisha News: ओडिशा में एक महिला स्वीपर अपने छोटे बच्चे को काम पर साथ लेकर आ रही है। सड़क पर झाड़ू लगाने के दौरान वो बच्चे को अपनी पीठ पर बांधकर काम करती नजर आ रही है।

Odisha News Woman sweeper set an example baby tied to her back see VIDEO
ओडिशा में मासूम बच्चे को पीठ से बांधकर महिला स्वीपर लगा रही झाडू।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • ओडिशा में महिला स्वीपर ने पेश की मिसाल
  • मासूम बच्चे को पीठ से बांधकर लगा रही झाडू
  • घर में अकेली होने के चलते बच्चे को काम पर लाती है साथ

Odisha News: ओडिशा के मयूरभंज जिले में इन दिनों एक महिला स्वीपर अपने बच्चे को पीठ से बांधकर सड़क की सफाई करती नजर आ रही हैं। इस महिला स्वीपर का नाम लक्ष्मी मुखी है। लक्ष्मी ने कहा कि मैं पिछले 10 सालों से बारीपदा नगर पालिका में काम कर रही हूं। मैं अपने घर में अकेली हूं इसलिए मुझे अपने बच्चे को अपनी पीठ पर बांधकर काम करना पड़ता है। 

घर में अकेली होने के चलते बच्चे को काम पर लाती है साथ

Delhi Crime News: 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला से रेप का आरोपी 30 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, सीसीटीवी बना मददगार

लक्ष्मी ने आगे कहा कि ये मेरे लिए कोई समस्या नहीं है, बल्कि ये मेरा कर्तव्य है। वहीं बारीपदा नगर पालिका के अध्यक्ष बादल मोहंती ने कहा कि लक्ष्मी मुखी हमारी सफाई कर्मचारी हैं। कुछ व्यक्तिगत मुद्दों के कारण वह अपने बच्चे को अपने साथ लेकर आती है और हर दिन अपने कर्तव्यों का पालन करती है। मैंने अपने अधिकारियों को उनकी जरूरतों पर नजर रखने का निर्देश दिया है, अगर कोई समस्या है तो हम उसका समर्थन करेंगे।

बेटा मुख्यमंत्री को हराकर बना विधायक, मां अभी भी कर रही सरकारी स्कूल में स्वीपर का काम


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर