भारत में विपक्ष का 'मंदी' राग बेवजह, क्या कहते हैं आंकड़े

Recession probability forecasts यानी मतलब मंदी आने की आशंका नाम से एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में महाद्वीपों और देशों के संदर्भ में मंदी के बारे में कुछ टिप्पणियां की गई है। यहां हम बताएंगे कि यह रिपोर्ट भारत के बारे में क्या कहती है।

World recession, Bloomberg report, India, Sri Lanka, Narendra Modi, Indian economy
विपक्ष अलाप रहा मंदी का राग 

एक डेटा आया है..मतलब आंकड़ा । इस आंकड़े को लेकर पूरी दुनिया में बहस हो रही है । और इस बहस के केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं । ये डेटा इस बात को लेकर है कि दुनिया के किन-किन देशों में नौकरियां जाने वाली है, बाजार की हालत पतली होने वाली है । दुनिया में कहां-कहां कंपनियों के लिए हालात मुश्किल होने वाले हैं । सरकारों के लिए भी चुनौती बड़ी होने वाली है । कहां -कहां महंगाई और बढ़ने वाली है। ये रिपोर्ट एक तरह से आने वाले समय के लिए दुनिया के 15 देशों का रिपोर्ट कार्ड है । ऐसा रिपोर्ट कार्ड जिसे वहां की सरकार या संस्था ने नहीं तैयार किया..बल्कि एक स्वतंत्र संस्था ने बनाया है..उसे जारी किया है ।

मंदी आने की आशंका नाम की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट कार्ड में 15 देशों के नाम हैं । इसका शीर्षक है Recession probability forecasts . मतलब मंदी आने की आशंका । इसमें सबसे पहला नाम है..श्रीलंका..जहां 85% आशंका है कि मंदी आ जाएगी । पहले से भी वहां की हालत खराब है..आप तस्वीरों, रिपोर्ट्स में देख ही रहे हैं । दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड जहां 33% आशंका है कि मंदी आ रही है । लोगों की नौकरियां जा सकती हैं..सरकार के खर्च में कटौती हो सकती है । हालात खराब हो सकते हैं । चौथे और पांचवें नंबर पर है साउथ कोरिया और जापान । जहां 25% तक इस बात की आशंका है कि मंदी आ सकती है । छठे नंबर पर चीन है..यहां भी 20% आशंका है मंदी आएगी । उसके बाद चार देशों के नाम हैं । । हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, पाकिस्तान । यहां भी 20% आशंका मंदी आने की है । इस पूरी लिस्ट में इंडिया का भी नाम है..लेकिन जानते हैं इंडिया में मंदी आने की आशंका कितनी है..जीरो फीसदी । 



जी हां..जीरो फीसदी । वो भी ऐसे समय जब इंडिया के पड़ोसी देशों में हाहाकार मचा है । ऐसे समय में जब चीन बुरी तरह घिरता जा रहा है । पाकिस्तान की हालत खराब है । यूएस में भी स्थिति खराब दिख रही है..ऐसे समय में इंडिया में इस बात की आशंका जीरो है कि कोई मंदी आ रही है । 

 किस महाद्वीप पर कितना जोखिम ?

  • यूरोप में 50-55 फीसदी
  • अमेरिका में 40 फीसदी
  • एशिया में 20-25 फीसदी

 'फ्री रेवड़ी' पर सवाल
यहां अर्थव्यवस्था पर संकट

  • दिल्ली 
  • पंजाब
  • पश्चिम बंगाल
  • आंध्र प्रदेश 
  • तेलंगाना



भारत पर मंदी बेअसर ! किस देश में कितने आसार
  • श्रीलंका - 85%
  • न्यूजीलैंड- 33%
  • दक्षिण कोरिया 25%
  • जापान 25%
  • चीन- 20%
  • हांगकांग- 20%
  • ऑस्ट्रेलिया- 20%
  • ताइवान- 20%
  • पाकिस्तान- 20%
  • मलेशिया 13%
  • वियतनाम- 10%
  • थाइलैंड 10%
  • फिलीपिंस 8%
  • इंडोनेशिया 3%
  • भारत 0%

मंदी की संभावना पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर मंदी का असर नहीं होगा। श्रीलंका, चीन, अमेरिका पर मंदी का जोखिम।है। यूरोप में 50-55 फीसदी मंदी का जोखिम अमेरिका में 40 फीसदी मंदी संभव है वहीं एशिया में 20-25 फीसदी मंदी का संकट हो सकता है। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर