Covid-19 Cases in India in Last 24 Hours Today,28 April 2022: देश में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं। जो कि 26 अप्रैल के मुकाबले करीब करीब 76 मामले ज्यादा है। इस दौरान 2927 मामले सामने आए थे। नए आंकड़ों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,68,799 हो गई। इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण से 39 को अपनी जान भी गंवानी पड़ा है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,23,693 हो चुकी है । इस समय देश में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 16,980 है।
कुल 2563 लोग रिकवर हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट इस समय 98.74 फीसदी है। और पिछले 24 घंटे में 2563 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस तरह अब तक देश में 4,25,28,126 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.66 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.61 फीसदी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 4,97,669 लोगों की टेस्टिंग की गई है। और अब तक देश में 83.64 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।
कोरोना कमबैक: पहले बुजुर्ग, फिर युवा और बच्चे, चौथी लहर में कौन ! 260 % बढ़े डेली केस
प्रीकॉशन डोज पर कल अहम फैसला
इस बीच देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए दूसरी और तीसरी डोज के बीच अंतराल को कम करने के लिए The National Technical Advisory Group on Immunisation (NTAGI)29 अप्रैल को अहम मीटिंग कर सकता है। जिसमें अंतराल को 9 महीने से घटाकर 6 महीने किया जा सकता है। इसके पहले 10 अप्रैल से सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की तीसरी यानी प्रीकॉशन डोज लेने की अनुमति दी थी। लेकिन उसक वक्च यह तय किया गया था कि दूसरी और तीसरी डोज के बीच कम से कम 9 महीने का अंतर होना जरूरी है। अब यह अंतर 6 महीने का हो सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।