नई दिल्ली : देश में गहराते कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र आज (सोमवार, 14 सितंबर) से शुरू हो रहा है। 1 अक्टूबर तक चलने वाले सत्र में कोरोना को देखते हुए पहली बार कई बदलाव किए गए हैं। यह पहली बार है जब संसद के दोनों सदनों सत्र आयोजित करने के लिए एकीकृत किया गया है। संसद में सांसदों के बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है कि उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
राजनीतिक दलों को मेन चैम्बर और विजिटर्स गैलरी में निर्धारित सीटें दी गई हैं। यह पार्टियों पर है कि वे अपने किस सांसद के बैठने के लिए कहां जगह तय करती है। संसद सत्र की कार्यवाही के दौरान सांसद एक-दूसरे के संपर्क में न आएं, यह सुनिश्चित करने के लिए प्लास्टिक शीट का भी इस्तेमाल भी होगा। साथ ही सांसदों को अपनी उपस्थिति 'अटैंडेंस रजिस्टर' एप के जरिये देने की अनुमति भी दी गई है।
संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान लगातार 18 बैठकें होंगी, जिसमें 45 विधेयक और 11 अध्यादेश लाए जाएंगे। संसद सत्र के पहले दिन देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि विपक्ष विभिन्न मसलों पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।