Sanjay Raut News: ED का एक्शन दिल्ली से मुंबई तक नॉनस्टॉप जारी है। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी आज पात्रा चॉल घोटाले के मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पूछताछ करेगी। टाइम्स नाउ 'नवभारत' पर राउत की संपत्ति के EXCLUSIVE दस्तावेजों से ये भी खुलासा हुआ है कि राउत ने पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी थी। आज इस मामले में वर्षा राउत को ED ने सुबह 11 बजे दफ्तर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि वर्षा राउत को संजय राउत और दूसरे आरोपियों के साथ बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है।
इस बीच संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के नाम से खरीदी गई कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है। TIMES NOW नवभारत के पास इन प्रॉपर्टी लिस्ट है जिसे संजय राउत की पत्नी के नाम से खरीदी गई थी। अलीबाग को किहिम में एक दो नहीं बल्कि करीब 10 प्लॉट खरीदे गए हैं। प्रॉपर्टी की सेल डीड टाइम्स नाऊ नवभारत के पास है जिसके मुताबिक कई प्लॉट में वर्षा संजय राउत और स्वपना सुजीत पाटकर के ज्वाइंट नाम पर है। इन संपत्तियों की खऱीद के लिए लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। सवाल ये है कि ये रुपये वर्षा राउत को कहां से मिले। क्या इस रकम का संबंध पात्रा चॉल से मिले एक करोड़ रुपयों से है। आज की पूछताछ में वर्षा राउत को ईडी के कुछ इसी तरह के सवालों का जवाब देना होगा।
Sanjay Raut News : पात्रा चॉल घोटाले में क्यों फंसे संजय राउत, इन 8 प्वाइंट से समझें
TIMES NOW नवभारत के पास वर्षा राउत और स्वपना पाटकर के नाम से अलीबाग में खरीदे गए प्लॉट की एक एक डिटेल है, जो इस प्रकार है-
DOCUMENT - 000011
DOCUMENT - 000011
DOCUMENT (00095)
DOCUMENT NO (00084)
DOCUMENT NO (000091)
आपको बता दें कि ईडी ने इस मामले में एक अगस्त को संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था और बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत ने उनकी हिरासत अवधि को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।