2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी को अमल में ला दिया और जानकार बताते थे कि इसका असर गुजरात के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। 2017 में जब नतीजे सामने आए तो बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही। लेकिन सीटों की संख्या में कमी आई और वो कमी साफ तौर पर नजर आ रही थी। 2017 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई थी। लेकिन 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरने जा रही है। सवाल यह है कि क्या इस दफा किसी तरह का बदलाव होगा या पीएम मोदी की लोकप्रियता के सामने कांग्रेस और आप को हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसी सूरत में ETG रिसर्च और TIMES NOW नवभारत ने जनता के सामने कई सवाल रखे और यह समझने की कोशिश की नतीजे किस तरह के आ सकते हैं।
सवाल नंबर-1 गुजरात चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ?
A- महंगाई 49%
B- बेरोजगारी 26%
C- विकास 14%
D- जाति-धर्म 11%
सवाल नंबर-2 गुजरात चुनाव में AAP को कितना बड़ा फैक्टर मानते हैं?
A- किंगमेकर 33%
B- कांग्रेस को चुनौती 16%
C- वोट काटेगी 11%
D- कोई प्रभाव नहीं 40%
सवाल नंबर-3 गुजरात चुनाव में रेवड़ी पॉलिटिक्स का क्या रोल होगा ?
A- AAP को फायदा 43%
B- BJP को फायदा 12%
C- कांग्रेस को फायदा 23%
D- कोई असर नहीं 22%
सवाल नंबर-4 क्या शराब घोटाले के आरोप का नुकसान AAP को होगा ?
A- बहुत ज्यादा नुकसान 40%
B- मामूली नुकसान 11%
C- कोई नुकसान नहीं 28%
D- कह नहीं सकते 21%
सवाल नंबर-5 क्या हार्दिक पटेल के जाने से कांग्रेस को नुकसान होगा ?
A- बहुत ज्यादा 25%
B- औसत 7%
C- कम नुकसान 32%
D- कह नहीं सकते 36%
सवाल नंबर-6 बीजेपी को मुख्यमंत्री का चेहरा बार-बार बदलने से फायदा होगा या नुकसान ?
A- फायदा होगा 33%
B- नुकसान होगा 29%
C- न फायदा, न नुकसान 38%
सवाल नंबर-7 क्या चुनाव में ध्रुवीकरण का मुद्दा हावी रहेगा ?
A- हां 42%
B- नहीं 29%
C- हो सकता है 10%
D- कह नहीं सकते 19%
सवाल नंबर-8 गुजरात चुनाव में विकास का मुद्दा प्रासंगिक (relevant) है ?
A- हां 61%
B- नहीं 15%
C- बस चर्चा होगी 12%
D- कह नहीं सकते 12%
सवाल नंबर-9 क्या बीजेपी ने गुजरात में जो वादा किया उसे पूरा किया ?
A- हां, लगभग पूरा किया 45%
B- नहीं 39%
C- कह नहीं सकते 16%
सवाल नंबर-10 विपक्ष का ये आरोप कितना सही है कि बीजेपी, एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है ?
A- हां 40%
B- नहीं 36%
C- कह नहीं सकते 24%
सवाल नंबर- 11 गुजरात में कौन सी पार्टी बीजेपी को सीधी टक्कर दे सकती है ?
A- कांग्रेस 30%
B- AAP 51%
C- AIMIM 8%
D- मुकाबला त्रिकोणीय 11%
सवाल नंबर- 12 आज चुनाव हुए तो गुजरात में किसे कितनी सीटें ?
A.बीजेपी 115-125
B. कांग्रेस 39-44
C. AAP 13-18
D. अन्य 2-4
सवाल नंबर- 13 गुजरात चुनाव का कितना इम्पैक्ट 2024 पर देखते हैं ?
A. बहुत ज्यादा 50%
B. कोई खास नहीं 27%
C. कह नहीं सकते 23%
गुजरात से केजरीवाल के वादे
300 यूनिट मुफ्त बिजली
महिलाओं को 1 हजार रुपए
मुफ्त शिक्षा
सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाएंगे
अच्छा और मुफ्त इलाज
2017 में किसे कितनी सीटें
कुल सीट - 182
सीट वोट %
बीजेपी 99 49.05%
कांग्रेस 77 41.44%
एनसीपी 1 0.62%
बीटीपी 2 0.74%
निर्दलीय 3
गुजरात चुनाव में AAP का परफॉर्मेंस -
2017
लड़े - 29 सीट
जीते - 0 सीट
जमानत जब्त - 29 सीट
गुजरात में चुनावी मुद्दे
बीजेपी मॉडल Vs AAP मॉडल
रोजगार
विकास
शिक्षा
रेवड़ी कल्चर
2017 से ज्यादा सीट बीजेपी के खाते में
अगर आप सवालों के हिसाब से देखें तो गुजरात में भी लोगों के सामने महंगाई बड़ा मुद्दा है। सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या रेवड़ी पॉलिटिक्स से आप को फायदा होने वाला है तो एक बड़ी तादाद ने माना की आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है। तरह तरह के सवालों के बीच जब यह जानने की कोशिश की गई कि चुनाव में किसको ज्यादा फायदा यानी कि विजय हासिल होगी तो ज्यादातर लोगों का जवाब था कि तमाम तरह की अड़चनों के बावजूद एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।