लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, पेट्रोल में अब तक 1.60 रुपए और डीजल में 1.50 रुपए का इजाफा

लगतार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे तो डीजल के दाम में भी 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

diesel price, petrol price, crude oil price,
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, पेट्रोल में अब तक 1.60 रुपए और डीजल में 1.50 रुपए का इजाफा 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर इजाफा
  • बुधवार को भी पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी
  • पिछले दो दिन में पेट्रोल में 1.60 रुपए और डीजल में 1.50 रुपए की बढ़ोतरी

करीब 137 दिन बाद मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया गया था। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है।  पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली के पेट्रोल पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत जहां 97.01 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 88.27 रुपये पर चला गया। अगर मंगलवार के इजाफे को जोड़ लेंतो  दो दिन में पेट्रोल में 1.60 रुपए और डीजल के दाम में 1.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का असर घरेलू बाजार पड़ रहा है। हालांकि इस विषय पर सियासत भी गरमायी हुई है। विपक्षी दलों का कहना है कि अब चुनाव खत्म हो चुका है। बीजेपी के लिए लोगों की परेशानी से लेना देना नहीं है। महंगाई ही बीजेपी की तरफ से आम लोगों को गिफ्ट होती है। 


अपने शहर में जानें पेट्रोल और डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल रुपए प्रति लीटर डीजल रुपए प्रति लीटर
दिल्ली 97.01 88.27
मुंबई  111.67 95.85
कोलकाता 106.34 91.42
नोएडा 97.10 88.63
भोपाल 108.98 92.52
लखनऊ 96.87 88.42

इस तरह जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल  के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल  के कस्टमर RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी मिल सकती है। एचपीसीएल  के ग्राहक HP Price लिख कर 9222201122 नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर