Gujarat: PM Modi बोले- 8 साल में हमने बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने की कोशिश की

देश
किशोर जोशी
Updated May 28, 2022 | 12:25 IST

PM Modi's Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट के एटकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने यहां नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।

PM in Atkot Gujarat says In 8 yrs we tried to build India of the dreams of Bapu and Sardar Patel
एटकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां 
मुख्य बातें
  • आज अपने एकदिवसीय गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी
  • एटकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
  • प्रधानमंत्री ने कहा-8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया, जिस कारण देशवासियों को अपना सिर झुकाना पड़े

PM Modi's Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एटकोट में एक अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज यहां माटुश्री KDP मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। ये अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा। जब सरकार के प्रयास में जनता का प्रयास जुड़ जाता है तो सेवा करने की हमारी शक्ति भी बढ़ जाती है, राजकोट में बना ये अस्पताल इसका बड़ा उदाहरण है'

राष्ट्रसेवा कर रही है सरकार

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं। आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये आप के ही संस्कार हैं, पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है।' 

Bharat Drone Mahotsav 2022: ड्रोन टेक्नॉलॉजी को लेकर देश में काफी उत्साह, किसान भी हो रहे आकर्षित- पीएम मोदी

सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र

अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है। हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे। गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है।'

'100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए। हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है।जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है, इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है'

Drone Festival: पीएम मोदी देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, मिलेंगे 'किसान ड्रोन पायलटों' से 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर