PM Modi बोले- नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा, केयर के साथ नसीहत भी

देश
किशोर जोशी
Updated Jun 30, 2020 | 16:40 IST

PM Modi Bhashan Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को एक बार फिर संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार किया जा रहा है।

PM Narendra Modi Speech Today
पीएम नरेंद्र मोदी भाषण का अपडेट LIVE 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि नवंबर तक 80करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक देश, एक राशन कार्ड की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने करदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से इस योजना का विस्तार हो रहा है।

आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-

@4.15 PM: पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है, यानि वन नेशन वन राशन कार्ड। इसका सबसे बड़े लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा जो रोजगार की तलाश में कहीं और जाते हैं। आज गरीब को सरकार मुफ्त राशन दे पा रही है तो इस का श्रेय मुख्य रूप से दो वर्गों को जाता है हमारे अन्नदाता यानि हमारे किसान और दूसरा हमारे देश के टैक्स पेयर, आपके समर्पण की वजह से ही देश ये मदद कर पा रहा है। आपने देश का अन्न भंडार भरा है इसलिए आज श्रमिक का चूल्हा चला है। आपने इमानदारी से टैक्स भरा है इसलिए आज देश का गरीब इतने बड़े संकट से मुकाबला कर रहा है। मैं आज हर गरीब के साथ और हर टैक्स पेयर का अभिनंदन करता हूं। साथियों आने वाले समय में हम अपने प्रयासों को औऱ तेज करेंगे। हम गरीब, पीड़ित, शोषित वर्ग को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हम आर्थिक गतिविधियों को और आगे बढ़ाएंगे। हम सब लोकल के लि वोकल होंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलजुलकर आगे बढ़ना है। मैं आप सबके लिए प्रार्थना करता हूं, आग्रह करता हूं कि स्वथ्य रहिए, दो गज की दूरी बनाए रखें। इसी आग्रह के साथ मैं आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं- पीएम मोदी

@4.10 PM: हमारे यहां वर्षा रितु में कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम रहता है। जुलाई से धीरे-धीरे त्यौहारों का मौसम भी शुरू होता है। पहले गुरु पूर्णिमा, सावन, नवरात्र जैसे कई त्यौहार आ रहे हैं। त्यौहारों का यह समय जरूरतें और खर्च बढ़ाता है। इसके तहत फैसला लिया गया है कि कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक यानि नवंबर तक लागू कर दिया गया है। सरकार द्वारा इन पांच महीनों के दौरान 80 करोड़ गरीब लोगों के परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त मिलेगा और प्रत्येक परिवार को हर महीने को 1 किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना के विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे- पीएम मोदी

@4.05 PM: गांवों में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान तेज गति से आरंभ कर दिया गया है। इस पर सरकार 50 हजार करोड़ खर्च कर रही है। एक बड़ी बात है जिससे दुनिया भी हैरान है कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ से अधिक लोगों को भारत में राशन मुफ्त दिया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी मुफ्त दी गई। एक तरीके से देखा जाए तो अमेरिका की जनसंख्या से ढाई गुना ज्यादा, ब्रिटने की आबादी से 12 गुना ज्यादा आबादी को हमारी सरकार ने मुफ्त राशन दिया है- पीएम मोदी

@4.00 PM: कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ते-लड़ते हम अब अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं। हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मामले भी बढ जाते हैं। आप सब लोग अपना ध्यान रखें। कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो भारत संभली हुई स्थिति में हैं। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने लाखों लोगों का जीवन बचाया है। जब से देश में अनलॉक 1 हुआ है व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरहवाही बढ़ती जा रही है। पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, हाथ धोने को लेकर बहुत सर्तक थे लेकिन आज जब सतर्कता बरतने की जरूरता है तो लापरवाही करना बहुत गंभीरता का विषय है- पीएम मोदी

@3.50 PM:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी और भारत चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच सारे देशवासियों की नजर प्रधानमंत्री मोदी पर लगी हुई है। लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 12 मई को आखिरी बार राष्ट्र को संबोधित किया था। संबोधन से पहले खुद गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की है कि वो इसे जरूर सुनें। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बड़ी संख्या में लोगों से इस संबोधन को जरूर सुनने की अपील की है।

@3.45 PM: यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के ‘अनलॉक-2’ में प्रवेश करने जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए। रविवार को प्रसारित हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर बुरी नजर डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

@3.30 PM:  पीएम मोदी के संबोधन से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि चीन देश में चार जगह अंदर बैठा है। आप बताइए चीन की फौज को आप कब औऱ कैसे निकालेंगे। राहुल ने कहा, 'उम्मीद है देश हित में इन सुझावों को PM ज़रूर मानेंगे। यही सच्ची देश सेवा भी है और राष्ट्र भक्ति भी। पिछले तीन महीनों में कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया। सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को हुआ। हमने सुझाव दिया था कि न्याय योजना जैसी योजना लागू करिए। हर परिवार के अकाउंट में 7 हजार रुपये डालिए लेकिन सरकार ने सुझाव नहीं माने।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर