बंगाल में जय श्रीराम से चिढ़ती हैं दीदी, बनारस में तो आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा- मोदी

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 03, 2021 | 18:42 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरा ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi addresses a rally in Sonarpur and attacks on Didi mamata banerjee
दीदी बनारस में तो आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा- मोदी 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में किया जनसभा को संबोधित
  • ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए बोले मोदी- विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए दीदी
  • दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं- मोदी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। बचे हुए अगले चरणों के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए आज पीएम मोदी ने राज्य के सोनारपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने सुना है कि TMC में इन दिनों बहुत बड़ा मंथन चल रहा है। उनका कहना है कि ताव में आकर दीदी ने नंदीग्राम जाने का फैसला तो कर लिया, लेकिन ये उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुआ।'

चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं दीदी- मोदी
सत्ताधारी टीएमसी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ममता दीदी, आप भले ही खुद को Cool मानती हैं, लेकिन आपके हाव-भाव से पश्चिम बंगाल का मूड पता चल रहा है। 'छप्पा भोट' का मौका नहीं मिल रहा तो आप चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं, सुरक्षा बलों पर सवाल उठा रही हैं। दीदी, आप बंगाल की जनता पर विश्वास करिए। वो अपना निर्णय दे चुकी है। ये तय हो गया है कि आपको अब टाका-मार-कम्पनी यानि टीएमसी सहित ‘नबन्ना’ छोड़कर जाना पड़ेगा।'

ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नंदीग्राम में अपनी हार होते देख टीएमसी ने ये तय कर लिया था कि ममता दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। लेकिन कुछ समझदार लोगों ने फिर दीदी को स्पष्ट कहा कि ये उनकी दूसरी बड़ी गलती होगी।'


वाराणसी में तो आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा दीदी- मोदी

 दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे दो बातें साफ होती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे। यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं। वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। दीदी, ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी। यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी।'

टीएमसी को हो रही है तकलीफ
प्रधानमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार, महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की जल्द सुनवाई के लिए देश भर में एक हजार से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनवा रही है। लेकिन यहां दीदी की सरकार ने इसकी स्वीकृति ही नहीं दी है। बीते सालों में जो निराशा यहां फैलाई गई है, उसी को आशा में बदलना ही तो आशोल पॉरिबोर्तोन है। कट मनी, बिचौलिए, करप्शन, इनको रोकने का एक बहुत सक्षम माध्यम है - डिजिटल इंडिया। इससे TMC को बहुत तकलीफ है। मैं पश्चिम बंगाल के कला प्रेमियों और हर क्रिएटिव साथी को आश्वस्त करूंगा कि पश्चिम बंगाल की भाजपा सरकार बांग्ला साहित्य, बांग्ला सिनेमा और यहां की धरोहरों के लिए सकारात्मक माहौल बनाएगी, इसके लिए तेजी से काम करेगी।'

'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर