Budget Webinar : PM मोदी बोले- बजट में योजनाओं को पूरा करने का रोडमैप, गांवों का तेजी से होगा विकास  

देश
भाषा
Updated Feb 23, 2022 | 11:33 IST

Budget Webinar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट में जो ‘वाइब्रेंट विलेज’कार्यक्रम घोषित किया गया है, वह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि गांवों में डिजिटल संपर्क अब एक आकांक्षा ही नहीं है, बल्कि यह आज की जरूरत है

PM Modi at post-budget webinar says development in villages will go fast
बजट वेबिनार में पीएम मोदी।  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण सड़क योजना से लेकर गांवों में ब्रॉडबैंड संपर्क बढ़ाने जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य को हासिल करने का आम बजट 2022 में एक स्पष्ट खाका है।‘ आम बजट-2022 के प्रावधानों से कैसे भारत के गांवों का तेजी से विकास होगा’ विषय पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बजट में घोषित ‘वाइब्रेंट विलेज’का भी उल्लेख किया और कहा कि यह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

'बजट के प्रावधानों से ग्रामीण क्षेत्र में होगा तेजी से विकास'
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ उनकी सरकार की नीति और कार्यक्रमों का प्रेरणा सूत्र है और कोशिश है कि हर व्यक्ति, हर वर्ग और हर क्षेत्र को विकास का पूरा लाभ मिले। बजट में गांवों के विकास से संबंधित प्रावधानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस बजट में सरकार द्वारा योजनाओं को पूरा करने के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप दिया गया है। बजट में पीएम आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, पूर्वोत्तर में संपर्क और गांवों की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी... ऐसी हर योजना के लिए जरूरी प्रावधान किया गया है।’

ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से बढ़ेंगी गांवों में सविधाएं-पीएम
मोदी ने कहा कि बजट में जो ‘वाइब्रेंट विलेज’कार्यक्रम घोषित किया गया है, वह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि गांवों में डिजिटल संपर्क अब एक आकांक्षा ही नहीं है, बल्कि यह आज की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से गांवों में सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी बल्कि यह गांवों में दक्ष युवाओं का एक बड़ा पूल तैयार करने में भी मदद करेगा।’

'इस साल 80 लाख घर बनाए जाएंगे'
प्रधानमंत्री ने इस साल के बजट में पीएम आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस साल 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसे तय समय में पूरा करने के लिए तेजी से काम करना होगा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर