PM Modi Birthday: पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की संपत्ति बढ़ी या घटी...? जानें यहां सारी डिटेल, कहां गई 1 करोड़ की जमीन

देश
शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार | Principal Correspondent
Updated Sep 17, 2022 | 22:55 IST

PM Modi Birthday: जब निवेश की बात आती है, तो पीएम मोदी आज के दौर की तरह नहीं बल्कि पारंपरिक तरीकों में ही पैसों का निवेश करते हैं। जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और जीवन बीमा पॉलिसियां।

PM Modi birthday, pm modi wealth, pm modi assets
पीएम मोदी के पास कितनी है संपत्ति  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी के पास है चार सोने की अंगूठियां
  • पिछले 21 साल से सत्ता में हैं नरेंद्र मोदी
  • पहले 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे फिर पिछले आठ साल से प्रधानमंत्री के पद पर हैं।

PM Modi Birthday: शनिवार (17 September 2022) को पीएम मोदी 72 साल के हो गए। आज उनका जन्मदिन है। पिछले 21 सालों से पीएम मोदी सत्ता में हैं। इस दौरान उनकी संपत्ति में कभी इजाफा हुआ तो कभी घटा भी है। 13 साल नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम रहे और अब पिछले आठ सालों से देश के प्रधाानमंत्री हैं। आइए जानते हैं उनके पास अभी कितनी संपत्ति है...। 

अभी कितनी संपत्ति है

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में इस समय 2,23,82,504 ( 2.24 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। जिसमें 35,250 रुपये नकद हैं, जो 2020-2021 की तुलना में थोड़ा कम है। हालांकि उनकी कुल चल संपत्ति 2021-22 में 13 प्रतिशत बढ़ गई है। लेकिन इस दौरान उनकी एक अचल संपत्ति जिसका दाम एक करोड़ से ऊपर था, खत्म हो गई। 

कहां बढ़ा पैसा

पीएमओ के अनुसार उनके पास 2021-2022 में 2,23,82,504 ( 2.24 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। जो 2020-2021 में 1,97,68,885 रुपये था। उनके पास जो पैसे बढ़े हैं वो ज्यादातर उन निवेशों के ब्याज हैं, जो उन्होंने कर रखा है। जब निवेश की बात आती है, तो पीएम पारंपरिक तरीकों पर ही भरोसा जताते हैं। जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और जीवन बीमा पॉलिसी। उनके पास भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में 2.1 करोड़ रुपये की एफडी है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में 9 लाख रुपये और 18,93,05 रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी ​है।

2014 में कितनी थी संपत्ति

पीएम मोदी जब 2-014 में प्रधानमंत्री बने तो उनके पास लगभग 1 करोड़ 66 लाख (1,65,91,582) रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। तब उनके पास 29 हजार कैश था, 4 सोने की अंगूठियां थीं, जो आज भी हैं। एक प्लॉट था और 20 हजार रुपये के एक कंपनी के शेयर थे।

कितना बदला

संपत्ति का विवरण 2014 2022
कैश 29000 35250
एफडी 1,27,81,574 2.1 करोड़
गोल्ड 4 अंगूठियां 4 अंगूठियां
जमीन 1 प्लॉट 0
कर्ज नहीं नहीं
कुल 1,65,91,582 2,23,82,504

कहां गई एक करोड़ की जमीन

पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक जमीन खरीदी थी। इसकी कीमत बढ़ते-बढ़ते एक करोड़ से ऊपर हो गई थी। पिछले साल पीएम मोदी ने वो जमीन दान कर दी, जिसके बाद अब उनके पास कोई जमीन नहीं है।

ये भी पढ़ें- Narendra Modi Birthday:स्वामी विवेकानंद की PM मोदी पर गहरी छाप, संन्यास के फैसले से लेकर राजनीति तक का नाता

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर