पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आपका बलिदान मजबूत देश बनाने के लिए प्रेरित करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा हमें मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है।

PM Modi paid tribute to Pulwama martyrs, said- your sacrifice inspires us to make a strong country
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  |  तस्वीर साभार: ANI

 नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 में हुए घातक पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। आपकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।

गौर हो कि तीन साल पहले पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर