चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज (12 अक्टूबर) दूसरी अनौपचारिक वार्ता हुई। दोनों नेताओं के बीच पहली अनौपचारिक वार्ता अप्रैल 2018 में चीन के शहर वुहान में हुई थी, जिसके बाद भारत और चीन के रिश्तों में सहजता देखी गई। सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर आपसी तनातनी की पृष्ठभूमि में हुई इन वार्ताओं को विश्वास बहाली की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई, जिसके बाद चीन के राष्ट्रपति नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए।
पीएम मोदी-शी अनौपचारिक वार्ता की प्रमुख बातें:
भारत और चीन के साथ इस बातचीत से दोनों देशों के संबंधों में और अधिक सहजता आने की उम्मीद है, जिसकी झलक चीन के शहर वुहान में 27-28 अप्रैल को हुई पीएम मोदी और शी जिनपिंग की पहली अनौपचारिक वार्ता के बाद भी देखने को मिली है। यह वार्ता डोकलाम में 73 दिनों तक भारत और चीन की सेना के आमने-सामने डटे रहने के कुछ ही महीनों बाद हुई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।