अगले कुछ हफ्तों में जाएगी तैयार हो जाएगी वैक्सीन, वैज्ञानिकों की हरी झंडी के बाद टीकाकरण अभियान- PM

देश
किशोर जोशी
Updated Dec 04, 2020 | 13:29 IST

सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते टीकाकरण के अभियान को शुरू कर दिया जाएगा।

PM Narendra Modi addresses all-party meeting to discuss the COVID-19 Vaccine through video conferencing
अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन हो जाएगी तैयार- PM मोदी 
मुख्य बातें
  • कोविड के टीकाकरण अभियान जल्द ही हो सकता है शुरू- पीएम मोदी
  • केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन के वितरण को लेकर कर रही हैं मिलकर काम
  • भारत ने वैक्सीन पर एक विशेष सॉफ्टवेयर बनाया है- मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कोविड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कार्य कर रहे हैं। कोल्ड चेन को मजबूत करने के लिए लगातार नए प्रयास चल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड वैक्सीन तैयार हो जाएगी और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही टीकाकरण के अभियान को शुरू कर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, 'फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है।'

8 वैक्सीन पर हो रहा है काम

पीएम मोदी ने कहा, 'अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाज़ार में सुन रहे हैं लेकिन दुनिया की नज़र कम कीमत वाली, सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है। क़रीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।'

अगले कुछ हफ्तों में तैयार हो जाएगी वैक्सीन

प्रधानमंत्री ने कहा, 'माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन तैयार हो जाएगी और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। पहले किसे टीका लगेगा इसे लेकर केंद्र सरकार राज्यों के सुझावों पर कार्य कर रही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही दाम तय किए जाएंगे।'

किसे लगेगा पहले टीका
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्‍सीन के स्‍टॉक और रियल टाइम इन्‍फॉर्मेशन के लिए एक खास सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसमें हर तरह की जानकारी होगी। उन्‍होंने कहा कि ऐसे अभियानों के खिलाफ अफवाहें फैलाई जाती हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल जागरूक रहें। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर बुजुर्ग लोगों को और गंभीर बीमारियों से जुड़े लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर