मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले PM मोदी- हमारे पास बहुत अधिक क्षमता, किसानों को थोड़ा गाइड करने की जरूरत

देश
किशोर जोशी
Updated Feb 20, 2021 | 12:10 IST

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नीति आयोग की प्रशासनिक परिषद की छठी बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

PM Narendra Modi chairs the 6th meeting of Governing Council of NITI Aayog via video conferencing
किसानों को थोड़ा गाइड करने की जरूरत- पीएम मोदी 
मुख्य बातें
  • नीति आयोग के प्रशासनिक परिषद की छठी बैठक में प्रधानमंत्री का संबोधन
  • आत्मनिर्भर भारत, ऐसे भारत की तरफ कदम है, जहां सबको पूरी क्षमता से काम करने का मौका मिलेगा : PM
  • कृषि क्षेत्र में निर्यात में वृद्धि देखी, हमारे पास इस क्षेत्र में बहुत अधिक क्षमता है- मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि संघीय ढांचे को और अधिक सार्थक बनाना है ताकि विकास की स्पर्धा निरंतर चलती रहे। पीएम मोदी आज नीति आयोग की प्रशासनिक परिषद की छठी बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक के एजेंडे में कृषि, अवसंरचना, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर पर सेवाओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य व पोषण पर विचार विमर्श शामिल है।

भारत की अच्छी छवि

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'हमने कोरोना कालखंड में देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ। दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम ये भी देख रहे हैं कि कैसे देश का प्राइवेट सेक्टर, देश की इस विकास यात्रा में और ज्यादा उत्साह से आगे आ रहा है। सरकार के नाते हमें इस उत्साह का, प्राइवेट सेक्टर की ऊर्जा का सम्मान भी करना है और उसे आत्मनिर्भर भारत अभियान में उतना ही अवसर भी देना है।'

किसानों का किया जिक्र

 केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिए फंड की भी काफी चर्चा हो रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला ये खर्च देश की अर्थव्यवस्था को कई स्तर पर आगे बढ़ाने का काम करेगा और रोज़गार के कई अवसर प्रदान करेगा।' किसानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमें कृषि प्रधान देश कहे जाने के बावजूद भी आज 65,000-70,000 करोड़ का खाद्य तेल हम बाहर से लाते हैं। हम ये बंद कर सकते हैं, हमारे किसानों के खाते में पैसा जा सकता है। इन पैसों का हकदार हमारा किसान है लेकिन इसके लिए हमें अपनी योजनाएं उस तरह से बनानी होंगी। कई चीजें आसान से हमारी टेबल पर पहुंचने लगी हैं। ऐसी चीजों के उत्पादन में कोई मुश्किल नहीं है। इसके लिए किसानों को गाइड करने की जरूरत है।'

कृषि क्षेत्र में क्षमता
पीएम मोदी ने कहा, 'बीते वर्षों में कृषि से लेकर, पशुपालन और मत्स्यपालन तक एक holistic approach अपनाई गई है। इसका परिणाम है कि कोरोना के दौर में भी देश के कृषि निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत ने कृषि क्षेत्र में निर्यात में वृद्धि देखी। हमारे पास इस क्षेत्र में बहुत अधिक क्षमता है। कृषि उत्पादों के नुकसान को यथासंभव कम करना चाहिए और हमें भंडारण और प्रसंस्करण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमें निवेश के सभी स्रोतों को इस क्षेत्र से जोड़ना होगा।'

आधुनिक तकनीक से घर बनाने का चल रहा है कार्य

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा घरों का निर्माण किया गया है। देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है। एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे। पानी की कमी और प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारी लोगों के विकास में बाधा न बने इस दिशा में मिशन मोड में काम हो रहा है। जल मिशन के बाद से साढ़े 3 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण घरों को पाइप वाटर सप्लाई से जोड़ा जा चुका है।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर