नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जूझता देश और देश में लॉकडाउन के हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश को कोरोना महामारी के सिलसिले में संबोधित किया। इस बार उनकी बातों और हाव भाव में और भी ज्यादा गंभीरता थी। उन्होंने उन लोगों को बड़े संभावित खतरे से आगाह करने की कोशिश की जो जानलेवा वायरस से संक्रमण को गंभीरता से न लेते हुए घरों से बेझिझक बाहर निकल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है और इसे कर्फ्यू की तरह लेने के लिए कहा है। अपने संबोधन में पीएम ने कई बातें बोलीं और इस बीच लोग परेशान न हों इसके लिए देश को आश्वस्त किया कि लोगों को जिन जरूरी चीजों की जरूरत है उनकी कमी नहीं होगी।
पीएम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी की देश में दूध और खाने पीने के सामान की कमी नहीं हो और लोगों को जरूरत के मुताबिक सामान उपलब्ध हो सके। दवाई, अस्पताल और अन्य मेडिकल सुविधाएं मिलना जारी रहेंगीं। जरूरी सेवाएं लोगों की पहुंच में हो और व्यवस्थित ढंग से लोगों तक सामान पहुंच सके इसके लिए होम डिलीवरी सर्विस लाई जा सकती है या फिर कुछ ऐसे इंतजाम किए जाएंगे जिससे सुरक्षित ढंग से लोगों को चीजें मुहैया कराई जा सकें।
नीचे क्लिक करके आप प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिया गया पूरा संबोधन सुन सकते हैं।
गौतलब है कि इससे पहले राजधानी दिल्ली सहित देश से 75 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था लेकिन लगातार बढ़ते खतरे को भयावह स्थिति तक पहुंचने से पहले रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।