PM मोदी ने दी देशवासियों को नववर्ष की बधाई, बोले- यह साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि लाए

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 01, 2021 | 09:49 IST

Happy new year 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए।

PM Narendra Modi greets nation on new year wishes joy and prosperity
PM मोदी बोले- नया साल आपके जीवन में खुशियां लाए 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नये वर्ष के आगमन पर देशवासियों को दी बधाई
  • यह साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए- मोदी
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दी नव वर्ष की शुभकामनाए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी को वर्ष 2021 की बधाई। यह साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। उम्मीद और कल्याण की भावना प्रबल हो।'

राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करते हुए कहा, 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है।  कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।'

रक्षा मंत्री का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा,  'आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर