नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने कोविड और किसानों के संबंध में कुछ अहम फैसले किए। इस बैठक की खास बात यह रही कि स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 23 हजार करोड़ का पैकेज कोविड के खिलाफ लड़ाई में दिया जाएगा जिसका उपयोग राज्य और केंद्र दोनों मिलकर करेंगे। इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर साफ किया कि कृषि कानूनों के जरिए किसानों के हितों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस एपीएमसी पर भ्रम फैलाया जा रहा है उसे और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से एक बार फिर आंदोलन समाप्त करने की अपील की।
कैबिनेट के अहम फैसलों पर नजर
कैबिनेट बैठक से पहले पीएम ने क्या कहा था
कैबिनेट की बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त मंत्रियों को नसीहत भी दी कि हमें किन तीन चीजों से बचना चाहिए। इस मीटिंग का एजेंडा क्या है अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि बुधवार को ही सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होनी थी जिसमें डीए और डीआर जैसे विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद थी। लेकिन उस मीटिंग को निरस्त कर दिया गया था।
बता दें कि कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक होनी है। इस नए मंत्रिमंडल में कुल 36 नए चेहरों को जगह मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार में देश के हर हिस्से को उचित प्रतिनिधित्व देने के साथ साथ जातीय समीकरण पर भी खास ध्यान दिया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।