यूपी के सुल्तानपुर जिले के गांव अरवलकीरी करवत के लिए मंगलवार 16 नवंबर का दिन हमेशा हमेशा के लिए यादगार हुआ। लखनऊ- गाजीपुर एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में एयर स्ट्रिप बना हुआ है जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के समय में वायुसेना के विमान करेंगे। लेकिन इस इलाके के लिए यह मौका इसलिए भी यादगार हुआ क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी खुद C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान से हवाई पट्टी पर उतरे।
सुपर हरक्यूलिस की खासियत
दौलत बेग ओल्डी में इस विमान को पहले उतारा गया है
दौलत बेग ओल्डी में इस विमान को उतार कर चीन को संदेश देने की कोशिश की गई भारत की वायु क्षमता को वो कमतर ना माने। जानकार कहते हैं कि इस विमान से अब बड़ी संख्या में सीमावर्ती इलाकों में साजो सामान के साथ सैनिकों की तैनाती की जा सकेगी। खासतौर से चीन से सटे हुए इलाके में बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। खराब से खराब मौसम में सैन्य बलों को कभी रसद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।