नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार ने शुक्रवार को एक बार फिर वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर कई कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से इस संकट की घड़ी में देश एकजुट हुआ है वो वाकई में काबिलेतारीफ है। उन्होंने लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट बंद करने की अपील करते हुए बालकनी या घर के बाहर दीए, मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया। तो आईए पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातों पर एक नजर डालते हैं
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।