नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। आखिर चरण में 78 सीटों पर वोटिंग होनी है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने पत्र शेयर करते हुए लिखा है- बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र...
इस लेटर के माध्यम से पीएम मोदी ने NDA के संकल्प के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि बिहार चुनाव का पूरा फोकस विकास पर केंद्रित रहा। एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए, उसका हमने न केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया, बल्कि जनता-जनार्दन के सामने आगे का विजन भी रखा। लोगों को भरोसा है कि बिहार का विकास एनडीए सरकार ही कर सकती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'एनडीए ने बिहार मे बिजली, पानी, सड़क, इलाज, शिक्षा, कानून व्यवस्थान हर क्षेत्र में बहुत काम किया। बिहार को अभाव से आकंक्षा की ओर ले जाना एनडीए सरकार की बहुत उपलब्धि है।'
प्रधानमंत्री ने अंत में लिखा है, 'साथियों, बिहार में वोट पड़ रहा है- जात-पात पर नहीं, विकास पर, झूठे वादों पर नहीं, पक्के इरादों पर, कुशासने पर नहीं, सुशासन पर, भ्रष्टाचार पर नहीं, ईमानदारी पर, अवसरवादिता पर नहीं, आत्मनिर्भरता के विजन पर। मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं, इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है। मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत, इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।