नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित किया और नागरिकता कानून तथा एनआरसी से संबंधित सवाले के चुन- चुनकर जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एनआरसी और सीएए को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी विपक्ष को निशाने पर लिया। जानिए रैली से जुड़ी खास बातें-
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के 1000 जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा करेंगे। असामाजिक तत्वों का राजधानी में प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली आने वाले वाहनों की सीमा पर गहन तलाशी ली जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।