नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कोरोना वायरस को हराने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से न घबराने और उचित सावधानी बरतने को कहा है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के एक ट्वीट पर पीएम मोदी ने ये बात कही है। उन्होंने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं है। कृपया उचित सावधानी बरतते रहें। साथ में हम सभी निश्चित रूप से COVID-19 महामारी को हराएंगे।'
वहीं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट किया था, 'देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को फूड कॉरपोरेशन ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 LMT खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 LMT खाद्यान्न अनलोड किया। राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 29.90 LMT खाद्यान्न का उठाव किया है।'
पीएम मोदी इस समय लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो लगातार ट्वीट करते हैं और कई ट्वीट्स पर रिप्लाई कर अपना मैसेज भी देते हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कौन सा विभाग कैसा कदम उठा रहा है, इस पर भी पीएम मोदी अपनी बात रखते हैं। इसके अलावा कई ऐसे वीडियो और मैसेज भी शेयर करते हैं, जो कि इस लड़ाई में बेहद कारगर हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के कई वीडियो पोस्ट किए। पीएम ने इन वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कितना जरूरी है। एक वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है।'
इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिस्प्ले पिक्चर (DP) भी वो लगा रखी है, जिसमें वो चेहरे पर गमछा पहने हुए हैं। इससे पीएम घर पर बने मास्क पहनने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।