लाल किले से अब तक 6 बार देश को संबोधित कर चुके हैं PM मोदी, पढ़ें उनके हर भाषण की प्रमुख बातें और घोषणाएं

देश
लव रघुवंशी
Updated Aug 14, 2020 | 22:34 IST

PM Narendra Modi's Independence Day Speeches: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2014 से अब तक 6 बार देश को लाल किले से संबोधित कर चुके हैं। पढ़ें उनके भाषणों की प्रमुख बातें:

pm modi speech
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
मुख्य बातें
  • 2014 से लगातार हर साल देश को 15 अगस्त के दिन लाल किले से संबोधित करते हैं पीएम मोदी
  • अब तक 6 बार देश को लाल किले से संबोधित कर चुके हैं पीएम मोदी
  • 15 अगस्त 2020 को लगातार 7वीं बार देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

हमारे देश को आजाद हुए 73 साल हो गए हैं। इस साल 15 अगस्त को देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। लाल किल से ये उनका लगातार 7वां भाषण होगा। 2014 में उन्होंने पहली बार लाल किले से देश को प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित किया था। लाल किले पर इस बार कार्यक्रम पहली की तुलना में अलग होगा। इस बार कोविड 19 के मद्देनजर इसका आयोजन किया जाएगा। दो अतिथियों के बीच दो गज की दूरी के दिशानिर्देशों के तहत बैठने की व्यवस्था की गई है। आमंत्रित लोगों से आग्रह किया गया है कि मास्क पहनें। 

इस दिन हर किसी की नजर प्रधानमंत्री के भाषण पर रहती है। लाल किले से पीएम क्या बोलते हैं, क्या घोषणा करते हैं इसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।  पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधनों में प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत, योजना आयोग को खत्म कर उसके स्थान पर नीति आयोग और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद समेत कई प्रमुख पहलों की घोषणा की है।

यहां हम आपको पीएम मोदी द्वारा अब तक दिए गए भाषणों की प्रमुख और बड़ी बातों और घोषणाओं के बारे में बताएंगे।

PM मोदी के 2014 के भाषण की प्रमुख बातें:

  • गरीब नागरिकों का भी बैंक खाता हो, इसके लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की।
  • 'कम एंड मेक इन इंडिया' विजन की घोषणा करते हुए दुनियाभर की विनिर्माता कंपनियों को भारत में निवेश करने और भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने में मदद के लिए आमंत्रित किया।
  • 2 अक्टूबर 2014 से स्‍वच्‍छ भारत मिशन लॉन्च करने की घोषणा।
  • उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया राष्ट्र के लिए एक सपना है और गरीबों के लिए है। अगर हम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल इंडिया के सपने के साथ चलते हैं और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्माण करते हैं और आत्मनिर्भर हो जाते हैं, तो यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
  • प्रधानमंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा भी की जिसके तहत संसद सदस्‍यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 2016 तक कम से कम एक आदर्श गांव बनाना होगा।
  • देश के सभी स्कूलों में एक साल में लड़कियों के लिए अलग शौचालय होना चाहिए।
  • योजना आयोग की जगह एक नई संस्‍था बनाने का ऐलान भी किया। उन्‍होंने कहा कि यह नई संस्‍था देश की संघीय संरचना का सम्‍मान करेगी।

PM मोदी के 2015 के भाषण की प्रमुख बातें:

  • उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्ट-अप इंडिया पहल की घोषणा।
  • उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 1000 दिनों के भीतर सभी 18,500 गैर-विद्युतीकृत गांवों में बिजली पहुंचाना है।
  • सी और डी श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में साक्षात्कार खत्म करने की घोषणा।
  • कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय कर दिया गया।
  • वन रैंक वन पेंशन (OROP) की मांग को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति की घोषणा की।

PM मोदी के 2016 के भाषण की प्रमुख बातें:

  • उन्होंने कहा कि 2 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए हैं।
  • 21 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जोड़ा गया है।
  • सरकार ने लगभग 1700 अप्रचलित कानूनों की पहचान की है और संसद ने उनमें से लगभग 1175 को समाप्त कर दिया है।
  • उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से पाक अधिकृत कश्मीर से बलूचिस्तान, गिलगिट के लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया है, वह भारत के 1.25 बिलियन लोगों का सम्मान है। मैं बलूचिस्तान, गिलगिट और पाक के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।
  • उन्होंने पड़ोसियों से गरीबी से लड़ने का आग्रह किया। मैं अपने पड़ोसियों से कहता हूं, चलो गरीबी से लड़ें, अपने लोगों से लड़कर हम खुद को नष्ट करेंगे, केवल गरीबी से लड़कर ही हम समृद्ध होंगे।
  • स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों की पेंशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि 18,000 गैर-विद्युतीकृत गांवों में से 10,000 गांवों को बिजली प्रदान की गई। 

PM मोदी के 2017 के भाषण की प्रमुख बातें:

  • 14,000 से अधिक गांव, जो आजादी के बाद से बिजली के बिना थे, उनमें बिजली पहुंचाने की घोषणा की गई।
  • उन्होंने कहा कि दो करोड़ से अधिक गरीब माताएं और बहनें अब ईंधन का उपयोग नहीं कर रही हैं। उन तक एलपीजी गैस पहुंच गई है।
  • एक वेबसाइट शुरू करने की घोषणा जो वीरता पुरस्कार विजेताओं की वीरता का लेखा-जोखा देगी।
  • देशवासियों से डिजिटल लेनदेन करने और कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने की अपील की।
  • पीएम ने कहा कि सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपए काला धन जब्त किया है।
  • कश्मीर मुद्दे का हल न तो गाली से न गोली से निकलेगा, सभी कश्मीरियों को गले लगाने से इसका हल निकाला जाएगा।
  • हवाला लेनदेन में काम करने वाली 3 लाख शेल कंपनियों में से 1.75 लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है।

PM मोदी के 2018 के भाषण की प्रमुख बातें:

  • हमारे देश ने संकल्‍प किया है कि 2022 तक हम अंतरिक्ष में मानव सहित गगनयान लेकर के चलेगें, जब ये गगनयान अंतरिक्ष में जाएगा, हम मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाले विश्‍व के चौथे देश बन जाएंगे।
  • 13 करोड़ लोगों को मुद्रा ऋण प्रदान किया गया, जिनमें 4 करोड़ युवा भी शामिल हैं, जिन्होंने पहली बार आत्मनिर्भर बनने की आकांक्षा के साथ ऋण लिया है।
  • आयुष्मान भारत योजना की घोषणा। इसके तहत 10 करोड़ परिवारों को, यानी करीब-करीब 50 करोड़ नागरिक, हर परिवार को 5 लाख रुपया सालाना स्वास्थ्य सेवा देने की योजना है।
  • भारतीय सशस्‍त्र सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्‍यम से नियुक्‍त महिला अधिकारियों को पुरूष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्‍थाई कमीशन की घोषणा।
  • देश के किसानों को लागत का डेढ़ गुना न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य दिया जाएगा।
  • देश में आज आजादी के बाद सबसे ज्यादा हवाई जहाज खरीदने का काम हो रहा है।

PM मोदी के 2019 के भाषण की प्रमुख बातें:

  • अनुच्‍छेद 370 का हटना, 35A का हटना सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है। जो काम पिछले 70 साल में नहीं हुआ, नई सरकार बनने के बाद, 70 दिन के भीतर-भीतर अनुच्‍छेद370 और 35A को हटाने का काम भारत के दोनों सदनों ने, राज्यसभा और लोकसभा ने, दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया।
  • जल-जीवन मिशन को आगे बढ़ाने की घोषणा। उन्होंने इस मिशन के तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर तक पीने योग्य पानी पहुंचाने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का वादा किया।
  • आम आदमी के जीवन से बोझ को कम करने के लिए लगभग 1,450 अप्रचलित कानूनों को खत्म किया गया है।
  • देश में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए 100 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना के बारे में घोषणा।
  • उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय का सपना होना चाहिए कि देश अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए।
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद की घोषणा। इस पद के गठन के बाद तीनों सेनाओं को शीर्ष स्‍तर पर प्रभावी नेतृत्‍व मिलेगा।
  • कुछ ही सप्‍ताह बाद बापू की 150वीं जयंती 2 अक्‍तूबर को भारत अपने-आपको खुले में शौच मुक्‍त राष्‍ट्र घोषित कर पाएगा। 
  • भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने का आह्वान।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर