India Ideas Summit 2020: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित

देश
किशोर जोशी
Updated Jul 22, 2020 | 09:08 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में भारत औऱ अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

PM Narendra Modi To Address India Ideas Summit Today
प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित 
मुख्य बातें
  • मोदी बुधवार को करेंगे ‘इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित
  • यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है शिखर सम्मेलन
  • सम्मेलन में भारत और अमेरिकी सरकार के शीर्ष नीति-निर्माता, अधिकारी होंगे शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में मुख्य भाषण देंगे।  इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद द्वारा की जा रही है। इस वर्ष परिषद के गठन की 45वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस वर्ष की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है। इस आभासी शिखर सममेलन (वर्चुअल समिट) में भारतीय एवं अमेरिकी सरकार के नीति-निर्माताओं, राज्य स्तरीय अधिकारियों और कारोबार जगत एवं समाज के प्रमुख विचारकों की उच्चस्तरीय उपस्थिति होगी।

विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा

शिखर सम्मेलन के अन्य प्रमुख वक्ताओं में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री श्री माइक पोम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर एवं सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष श्री मार्क वार्नर, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत सुश्री निक्की हेली, इत्‍यादि शामिल हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान ‘भारत-अमेरिका सहयोग’ और ‘महामारी काल के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच पारस्‍परिक संबंधों का भविष्य’ सहित विभिन्‍न विषयों पर गहन चर्चाएं होंगी।

विदेश मंत्री भी लेंगे चर्चा में भाग

खबरों की मानें तो इसमें कई सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें एक सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा यूएस सीनेटर मार्क वारनर के साथ परिचर्चा में भाग लेंगे। इस सत्र संचालन पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफन हेडले करेंगे। वहीं अगले सत्र में  अमेरिका के विदेश मंत्री पाम्पियो सम्मेलन में मुख्यवक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का भाषण भारतीय समयानुसार रात 8.50 पर होगा। इसके अलावा अमेरिका में तैनात भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधु भी चर्चा में हिस्सा लेंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर