पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, की सबकी समृद्धी की कामना

देश
नवीन चौहान
Updated May 25, 2020 | 08:01 IST

कोरोना संकट के बीच ईद( Eid-ul-Fitr) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( Ramnath Kovind) ने देशवासियों को ट्वीट कर मुबारकबाद दी है।

PM MODI
PM MODI 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं
  • उनके संदेश में नजर आया कोरोना संकट का असर
  • पीएम ने की देश के लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर मुबारकबाद दी है। कोरोना वायरस के कारण पूरे रमजान के महीने में लोगों के घर पर ही नमाज अदा की और अब ईद का त्यौहार भी घर पर ही रहकर लोग मना रहे हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, सभी को  ईद उल फितर की मुबारकबाद। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।


पीएम मोदी की शुभकामनाओं में इस बार कोरोना संकट की झलक भी नजर आई है। उन्होंने लोंगे के स्वस्थ रहने के साथ-साथ उनके समृद्ध होने की भी कामना की है। पूरा देश कोरोना संकट की वजह से उपजे लॉकडाउन के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। देश को पटरी पर वापस लाने के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। जिससे कि कोरोना संकट का देश सभी वर्गों पर कम कम से कम असर पड़े और देश जल्दी और दोबारा पटरी पर लौट सके। 

वहीं देश के प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम ज़कात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर