राजस्थान छात्रसंघ चुनावों से पहले नामांकन के दौरान जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के कैंपस में पुलिस ने छात्रनेताओं को खदेड़ने के लिए जमकर लाठियां भांजी हैं गौर हो कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं इसके लिए चुनावी प्रक्रिया की जा रही है, इसी क्रम में नामांकन के दौरान सोमवार को जयपुर के साथ ही बाड़मेर और अजमेर सहित कुछ शहरों में जमकर हंगामा हुआ है।
बताते हैं कि छात्रसंघ चुनाव में नॉमीनेशन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर कुछ छात्र नेताओं के समर्थकों के जबरन कैंपस में घुसने पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी है।
राजधानी जयपुर से खबर है कि यहां लाठीचार्ज के दौरान का वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्र पुलिसवाले से झड़प कर रहे हैं वहीं पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थकों की गाड़ियों पर भी जमकर लाठी बरसाई और कार के कांच तोड़ दिए, बताया जा रहा है कि इसमे कुछ छात्र चोटिल हुए हैं।
पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ एबीवीपी छात्रनेताओं को भी चोट आई, साथ ही एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी नरेन्द्र यादव बेहोश भी हो गए, इस लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ही धरना शुरू कर दिया है।
इस आपाधापी में दो पुलिस अफसर का सिर फूटने की खबर भी सामने आ रही है, लाठीचार्ज में कई स्टूडेंट्स जख्मी हुए हैं बताया जा रहा है कि छात्र बिना अनुमति के रैली निकाल रहे थे जिसके बाद यह लाठीचार्ज किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।