एआईएडीएमके के दोनों धड़ों में झड़प, पुलिस जांच शुरू

देश
आईएएनएस
Updated Sep 07, 2022 | 15:21 IST

एआईएडीएमके के दोनों धड़ों में तनातनी के बीच सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है।

AIADMK, K Panneerselvam Guti Palaniswami
एआईएडीएमके दोनों धड़ों में झड़प की जांच शुरू 

अन्नाद्रमुक के पनीरसेल्वम (ओपीएस) और पलानीस्वामी (ईपीएस) गुटों के बीच 11 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में हुई झड़पों की जांच कर रही अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) की टीम ने बुधवार से जांच शुरू कर दी है।जांच टीम सुबह पार्टी मुख्यालय पहुंची। अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व कानून मंत्री सीवी षणमुगम की शिकायत के बाद सीबी-सीआईडी टीम जांच कर रही है। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि ओ पनीरसेल्वम गुट के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 11 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में तोड़फोड़ की थी।

ई पलानीसामी को मिली है राहत
पूर्व कानून मंत्री ने हाल ही में यह कहते हुए मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया था कि सीबी-सीआईडी के अधिकारी उनकी शिकायत पर कोई जांच नहीं कर रहे हैं।जांच दल का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), वेंकटेशन ने किया।11 जुलाई को जब चेन्नई के पास वंगाराम में अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक हो रही थी, पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर