नई दिल्ली: नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध कर रहा शाहीन बाग काफी दिनों से सुर्खियों में है वजह है यहां पर करीब दो महीने से जारी धरना प्रदर्शन जिसे खासतौर पर यहां की महिलाएं अंजाम दे रही हैं। यूं तो शाहीन बाग में इस दौरान ऐसे वाकये हुए हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है इसमें शाहीन बाग पर फायरिंग अहम है वहीं बुधवार को एक महिला ने बुर्के में पहुंचकर वीडियो बनाने की कोशिश की जिससे वहां हंगामा मच गया।
वाकया दरअसल ये बताया जा रहा है कि शाहीन बाग पर बुधवार को धरना प्रदर्शन जारी था कि अचानक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाओं को उस समय बुर्का पहनी महिला पर शक हो गया, जब वो वीडियो बना रही थी। उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसे घेर लिया। बाद में दिल्ली पुलिस उसके बचाव में आई और उसे भीड़ से बाहर निकाला।
पूछताछ में बताया जा रहा है कि उसका नाम गुंजा कपूर है (Gunja Kapoor) है और वो राजनीतिक विश्लेषक और एक यूट्यूबर है बताते हैं कि उसके चैनल जो वीडियो हैं उसमें अधिकांश में वो राइट विंग विचारधारा का समर्थन करती दिखती है।
'गुंजा कपूर' के बारे और जानकारी और बात उनके Videos की-
गौरतलब है कि शाहीन बाग में पिछले करीब दो महीनों से नागरिकता संशोध कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।