नई दिल्ली: लंबे समय तक कोरोना से जूझने के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Milkha Singh) आखिर जिंदगी की जंग हार गए और शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ के पीजीआई उनका देहांत हो गया है। भारतीय ऐथलेटिक्स की दुनिया में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इसी हफ्ते मिल्खा सिंह की पत्नी की भी मौत हो गई थी और इस दौरान वह आईसीयू में एडमिट थे। मिल्खा सिंह के निधन पर पीएम मोदी सहित राजनीति तथा खेल और सिनेमा जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने ट्वीट किया ,‘मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था । अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे । मैं उनके निधन से आहत हूं । मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी । मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी । उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी । उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।’
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, 'स्पोर्टिंग आइकन मिल्खा सिंह के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। उनके संघर्षों की कहानी और चरित्र की ताकत भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'
उपराष्ट्रपति श्री वैकेंया नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'श्री मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। विश्व मंच पर अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से, महान एथलीट ने हर भारतीय को प्रेरित और प्रेरित किया है। मिल्खा सिंह जी की शानदार जीवन यात्रा कई और इच्छुक भारतीय एथलीटों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती रहेगी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।'
केंद्रीय मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'विश्व में देश का गौरव बढ़ाने वाले फ़्लायिंग सिख पद्म श्री #MilkhaSingh जी का निधन देश के लिए ही नहीं अपितु पूरे खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। युवा खिलाड़ियों के लिये उनका जीवन प्रेरणास्रोत है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, 'विश्व में देश का गौरव बढ़ाने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। वह करोड़ो देशवासियों के ह्रदय में बसते हैं।युवा खिलाड़ियों के लिये उनका जीवन प्रेरणास्रोत है। उनका जाना खेल जगत की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। ॐ शांतिः'
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, 'विश्वपटल पर देश को गौरवान्वित करने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी का निधन हृदय विदारक है। वे युवा खिलाड़ियों के प्रेरणापुंज थे ! इनका जाना खेल जगत में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।ॐ शांति !'
मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित और दुखी हूं। यह एक युग के अंत का प्रतीक है और आज भारत तथा पंजाब गरीब हो गए हैं। शोक संतप्त परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। फ्लाइंग सिख की किस्से आने वाली पीढ़ियों के लिए गूंजेगी। रेस्ट इन पीस सर!'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखा, 'भारत ने एक सितारा खो दिया है। मिल्खा सिंह जी हमें छोड़ गए हैं, लेकिन वे हर भारतीय को देश के लिए चमकने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे। 'फ्लाइंग सिख' हमेशा भारतवासियों के दिलों में जीवित रहेंगे। ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। ।।विनम्र श्रद्धांजलि।'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत के गौरव, महानायक 'द फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उन्हें हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए उनके अभूतपूर्व धैर्य और दृढ़ता के लिए याद किया जाएगा। वह हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। ओम शांति'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।