किसान आंदोलन में उमर खालिद और शरजील इमाम की रिहाई के पोस्टर, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

देश
किशोर जोशी
Updated Dec 11, 2020 | 09:59 IST

Farmers Protest: किसान आंदोलने के दौरान विवादित पोस्टर भी दिखाई दे रहे हैं जिनमें संगीन आरोपों में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग की गई है।

Posters demanding release of Umar Khalid, Sharjeel Imam, Elgar Parishad activists seen at farmers' protest
किसान आंदोलन में उमर खालिद और शरजील इमाम की रिहाई के पोस्टर 
मुख्य बातें
  • किसान आंदोलन के दौरान लहराए गए उमर खालिद और शरजील इमाम की रिहाई के पोस्टर
  • सोशल मीडिया पर लोग बोले- किसान आंदोलन में दंगो के आरोपियों की रिहाई की मांग क्यों?
  • भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के कार्यक्रम में दिखे ये पोस्टर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग से टस से मस नहीं हो रहे हैं। इन सबके बीच इस आंदोलन पर राजनीतिक प्रायोजित होने के भी आरोप लगते रहे हैं और कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग अपना एजेंडा चला रहे हैं। ट्वीटर पर इसे लेकर जोरदार बहस भी देखने को मिल रही है और दोनों पक्ष यानि आंदोलन समर्थक और विरोधी अपने-अपने तर्क रख रहे हैं। गुरुवार को किसान आंदोलन में एक कंट्रोवर्सी देखने को मिली जब यहां गंभीर आरोपों में जेल में बंद लोगों की रिहाई की मांग वाले पोस्टर देखने को मिले।

वायरल हुई तस्वीरें
किसान आंदोलन के दौरान एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में बड़े प्रदर्शनकारी अपने हाथों में दिल्ली दंगों के आरोपियों में शामिल उमर खालिद, शरजील इमाम, खालिद सैफ जैसे आरोपियों के पोस्टर अपने हाथ में लेकर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने अपने मंच पर एक कार्यक्रम किया और इसमें उमर खालिद, शरजील इमाम के अलावा यलगार परिषद के गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज, वरवरा राव और आनंद तेलतुंबडे जैसे लोगों के पोस्टर बैनर नजर आया है। यह कार्यक्रम टिकरी बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर आयोजित किया था।

लोग पूछ रहे हैं सवाल
ट्वीटर पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर किसान आंदोलन में इन लोगों की रिहाई की मांग क्यों उठ रही हैं और गंभीर आरोपों में जेल में बंद इन लोगों का किसानों से क्या लेना देना है, क्या ये भी किसान हैं? बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उमर खालिद और शरजील इमाम कबसे किसान हो गए? हम किसानों से तो बात करेंगे लेकिन उमर और शरजील भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं। ऐसे लोगों के लिए सही जगह जेल ही है।'

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'IB ऑफिसर अंकित शर्मा के हत्यारों और छतीसगढ़ में 112 CRPF जवानों के हत्यारों की रिहाई की मांग। किसान आंदोलन के नाम पर हत्यारों, आतंकवादियों और बलात्कारियों को जेल से रिहा करने के लिए प्रदर्शन।'

लोग बोले- अब कार्रवाई करने का समय

रेनुका राजपूत नाम की एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'अब यह सख्त कार्रवाई करने का समय है, है ना? यह अब किसानों का आंदोलन नहीं रहा बल्कि मेहनतकश किसानों के भेष में भारत विरोधी ताकतों का जमावड़ा है। यह नाटक शरजील इमाम, उमर खालिद, गौतम नवलखा, वरवरा राव आदि के लिए हो रहा है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर