नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई और ईडी की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया था। करीब 106 दिन जेल में गुजारने के बाद वो जेल से बाहर आए। ये बात अलग है कि उनको शर्तों के साथ आजादी मिली है। सुप्रीम कोर्ट की पहली शर्त ये थी कि वो मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे। चिदंबरम, संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और अपने तर्कशास्त्र से बताया कि भारत की वास्तविक जीडीपी सिर्फ 1.5 फीसद है,मोदी सरकार तो गलतबयानी कर रही है। इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर हमला किया। लेकिन बीजेपी को चिदंबरम बोल पसंद नहीं आई।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मीडिया से बात कर चिदंबरम ने पहले ही दिन बेल की शर्तों का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें साफ साफ पब्लिक स्टेटमेंट देने के लिए मना किया है। जावडेकर ने कहा कि चिदंबरम जी कह चुके हैं कि उन्होंने जो कुछ कहा कि वो बाकायदा मंत्री की हैसियत से बोल रहे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।