नई दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पूर्व राष्ट्रपति को हालांकि अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, पर उनकी हालत में मामूली सुधार बताया जा रहा है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उनके रेस्परटोरी पैरामीटर्स में मामूली सुधार हुआ है और उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थिर बने हुए हैं।
दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वसन मापदंडों में थोड़ा सुधार हुआ है, हालांकि वे वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। उनके महत्वपूर्ण और नैदानिक मापदंड स्थिर हैं और विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा बारीकी से निगरानी की जा रही है।'
इससे पहले अस्पताल की ओर से बताया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति को अब फेफड़ों का संक्रमण हो गया है। 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मस्तिष्क में रक्त के थक्के को लेकर उनका ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद उनकी हालात बिगड़ गई थी। डॉक्टर्स का कहना है कि यह अच्छी बात यह है कि उनके वाइटल पैरामीटर काम कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।