चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने खास बातचीत की है। उनसे कई मसलों पर सवाल किए गए। प्रशांत ने ममता बनर्जी के साथ अपनी ट्यूनिंग से लेकर कांग्रेस में शामिल होने की खबरों तक पर सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस के सशक्त विपक्ष की संभावना कम है, हालांकि सिर्फ दलों को इकट्ठा करके बीजेपी से जीत नहीं सकते। प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी को हराने के लिए 4 M की जरूरत है- मैसेज, मैसेंजर, मशीनरी और मैकेनिक। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर कहा कि हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी मुद्दा गैर जरूरी है। इस बयान से बीजेपी को फायदा मिलेगा।
इंटरव्यू के आखिरी में उनके साथ रैपिड फायर राउंड में कुछ सवाल किए गए, जिसके उन्होंने दिलचस्प और मजेदार जवाब दिए। उनसे सवाल किया गया कि देश में सबसे बेहतर नेता कौन है तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जब उनसे पूछा गया कि वो किसके साथ फिर से काम करना चाहते हैं तो उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिया। क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां, वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
प्रशांत किशोर से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस गांधी परिवार के बिना काम कर सकती है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में पीके ने कहा कि बीजेपी 2017 के मुकाबले 2022 में उत्तर प्रदेश में ज्यादा सीट ला सकती है।
प्रशांत किशोर के इंटरव्यू की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: Times Now Navbharat पर बोले प्रशांत किशोर- मैंने कांग्रेस ज्वॉइन करने का मन बना लिया था, लेकिन...यहां देखें इंटरव्यू
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।