पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जनता लदल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पिछले काफी समय से पार्टी नेतृत्व से अलग बयान दे रहे हैं। कई बार वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसलों से असहमत दिखे तो कई मौकों पर उन्होंने खुलकर जेडीयू नेतृत्व के फैसले से अलग अपना रुख जाहिर किया। फिलहाल वह नागरिकता कानून में संशोधन के मोदी सरकार के फैसले को समर्थन देने के जेडीयू के फैसले की आलोचना को लेकर चर्चा में हैं।
प्रशांत किशोर नागरिकता कानून में संशोधन के लिए संसद में लाए गए विधेयक पर जेडीएयू के समर्थन को लेकर खुलकर अपना असंतोष जता चुके हैं, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसी अटकलों के बीच प्रशांत किशोर से जब सवाल किया गया कि क्या वह पार्टी से इस्तीफा देने जा रहे हैं तो उन्होंने केवल इतना कहा, 'मुझे जो कहना था, कह चुका हूं। अब मैं बस मुख्यमंत्री (नीतीश) से मुलाकात के बाद ही कुछ कहूंगा।'
जेडीयू ने जब संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने का फैसला किया था, तब प्रशांत किशोर ने पार्टी के इस फैसले को 'निराशाजनक' करार देते हुए कहा था कि यह न केवल जेडीयू के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है, बल्कि गांधी के विचारों के भी खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से इस बिल को लाया गया, उसमें पार्टी को इसे समर्थन देने से बचना चाहिए था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।