राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी देशवासियों को नव संवत्सर की शुभकामनाएं, अमित शाह बोले- जय माता दी

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 02, 2022 | 09:12 IST

हिंदू नवसंवत्सर और चैत्र नवरात्रि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने देशवासियों को शुभाकामनाएं दी हैं।

President and PM Modi greeted the countrymen for the Hindu Nav Varsh and Navratri, Amit Shah said - Jai Mata Di
राष्ट्रपति और पीएम ने दी लोगों नव संवत्सर की शुभकामनाएं 
मुख्य बातें
  • देश में आज से शुरू हो रहा है हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि
  • खास मौके पर पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
  • विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए- राष्ट्रपति

Hindu New Varsh 2022: आज से चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। नया संवत्सर 2079 के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।  हिंदू नववर्ष की शुरूआत के साथ ही आज से चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और उगादि का भी पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम का संदेश

अपने संदेश में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नयी ऊर्जा का संचार करें।’प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नयी उमंग लेकर आए। उन्होंने उगादी, साजिबू चीरौबा, नवरेह और गुड़ी पड़वा के मौके पर भी बधाई दी।

Hindu Nav Varsh 2078 Wishes: हिंदू नव वर्ष की हुई शुरुआत, अपनों को इस तरह भेजें शुभकामना संदेश

राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ' आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह व साजिबु चेरोबा पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्‍कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।'

अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को नववर्ष विक्रम संवत-2079 की हार्दिक शुभकामनाएं।यह नव संवत्सर सबके लिए मंगलमय हो और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली व आरोग्यता लाये। आध्यात्मिक जागरण व शक्ति की उपासना के महानुष्ठान ‘नवरात्रि’ के पवन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!'

राजनाथ सिंह का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश ट्वीट करते हुए कहा, 'चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई। शक्ति स्वरूपा माता का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे यही प्रार्थना है। मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि करें। वर्ष प्रतिपदा और विक्रम संवत 2079 के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नव संवत्सर आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आए, यही मंगलकामना है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर