राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल, अस्पताल से मिली छुट्टी

देश
भाषा
Updated Aug 19, 2021 | 15:33 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सेना के रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। 

President Ram Nath Kovind's cataract operation successful, discharged from hospital
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  
मुख्य बातें
  • सेना के रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ऑपरेशन हुआ।
  • रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति हैं।

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गुरुवार को सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में 75 वर्षीय कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को कार्यभार संभाला।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज (19 अगस्त 2021) सुबह सेना के रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर