प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज अपने बेहद पॉपुलर रेडियो कार्यक्रमन 'मन की बात' (Mann ki Baat) से देश की जनता को संबोधित किया, ये साल का आखिरी मन की बात रेडियो कार्यक्रम रहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है, अगले साल अगली 'मन की बात' होगी।
पिछले बीते एक महीने से देश में कृषि कानून को लेकर खासा विरोध प्रदर्शन जारी है और सैकड़ों की संख्या में किसान कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।वहीं, किसानों ने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का ताली और थाली बजाकर विरोध करने का फैसला किया था।कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े आंदोलनकारी किसानों ने बातचीत की सरकार की पेशकश को शनिवार को स्वीकार कर लिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।