पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर की बात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

देश
रवि वैश्य
Updated Feb 09, 2021 | 00:06 IST

PM Modi spoke to US President Biden: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से सोमवार को फोन पर बात की, उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

pm modi_biden
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की और उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं व्यक्त कीं 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
  • क्षेत्रीय मुद्दों से लेकर इंडो-पैसफिक तक, कई अहम विषयों पर चर्चा की
  • बाइडन के शपथ लेने के बाद पहली बार दोनों नेताओं की बातचीत हुई है

भारत-अमेरिका के संबधों में खासी प्रगाढ़ता है और हाल ही में अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हुआ है वहां की सत्ता पर अब जो बाइडन काबिज हुए हैं जिन्होंने ट्रंप को मात दी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की, प्राथमिकताएं साझा कीं, जलवायु परिवर्तन के संबंध में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।

दोनों नेताओं ने इस दौरान क्षेत्रीय मुद्दों से लेकर इंडो-पैसफिक तक, कई अहम विषयों पर चर्चा की, गौरतलब है कि जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहली बार है जब पीएम मोदी ने उनसे फोन पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति बाइडन और मैं नियम आधारित व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और सुरक्षा के वास्ते रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।'

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की और उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं व्यक्त कीं, हमने क्षेत्रीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की...

पीएम मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रपति जो बाइडन और मैं एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय आदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम इंडो-पैसफिक क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।'

बाइडन के शपथ लेने के बाद पहली बार दोनों नेताओं की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली फोन कॉल है इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री ने नई सरकार के गठन के बाद तमाम देशों में अपने समकक्षों से बातचीत की थी इसमें भारत भी शामिल था। गौरतलब है कि जो बाइडन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी इसके बाद पहली बार दोनों नेताओं ने आपस में बात की है। मोदी ने इस बारे में बताया कि मैंने जो बाइडन को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने स्थानीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर बात की। हम क्लाइमेट चेंज के खिलाफ सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर