Agnipath Scheme : सेना के तीन अंगों आर्मी, वायु सेना एवं नौसेना में युवाओं के शामिल होने के लिए सरकार ने मंगलवार को सुनहरा अवसर पेश किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों प्रमुखों के साथ 'अग्निपथ' योजना लॉन्च की। इस योजना के जरिए युवा चार साल तक सेना में सेवा देंगे। चार साल की सेवा के बाद इन युवाओं के पास सेना एवं सरकार के अन्य विभागों से जुड़े रहने का मौका तो होगा ही। अब गृह मंत्रालय ने भी इस योजना का समर्थन और स्वागत किया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना में चार साल पूरा करने वाले 'अग्निवीरों' को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) एवं असम राइफल की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
सैनिकों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती होगी
इस योजना के तहत सेना में सैनिकों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत 6 महीने की ट्रेनिंग और 3.5 साल की सेवा के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी किया जाएगा। साढ़े 17 साल से ऊपर के 12वीं पास युवक और युवतियां अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से सेना में कार्यरत जवानों की एवरेज उम्र भी 32 साल से घटकर 26 साल पर आ जाएगी।
अग्निपथ योजना हुई लॉन्च, कौन बन सकता है अग्निवीर,जानिए योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स
योजना की खास बातें
सरकारी विभागों में भी मिलेगी वरीयता
अग्निपथ योजना की घोषणा के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करके यह बताया कि सभी सरकारी मंत्रालय और विभाग जल्द ही एक फैसला करने वाले हैं जिसमें इन अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी यानी इन अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति पर ढेर सारे अवसर भी मिलेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।