Priyanka Gandhi: 'मर जाऊंगी, पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊंगी', CM योगी के 'गढ' में प्रियंका गांधी, सपा, बसपा पर भी किए तीखे वार

Priyanka Gandhi Gorakhpur rally: कांग्रेस महासचिव व उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में एक रैली को संबोधित किया, जिस दौरान वह सत्‍तारूढ़ बीजेपी पर जमकर बरसीं तो सपा, बसपा के आरोपों का भी जवाब दिया और उनसे कुछ सवाल भी पूछे।

गोरखपुर रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
गोरखपुर रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली की, जिसमें उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश में सत्‍तारूढ बीजेपी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बसपा)  पर भी तीखे वार किए। उन्‍होंने यहां बेरोजगारी का मसला उठाया तो पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। साथ ही प्रदेश में अपराध और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। 

बीजेपी के खिलाफ हमलावर प्रियंका गांधी ने गोरखपुर रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, 'वह कहते हैं, यूपी में अब अपराधियों को तलाशने के लिए दूरबीन की जरूरत होती है। लेकिन उनके साथ मंच पर अजय मिश्रा टेनी बैठे थे। मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये।'

बीजेपी के साथ-साथ सपा, बसपा पर भी साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव इस दौरान बीजेपी-कांग्रेस में मिलीभगत की बातें करने वाली विपक्षी पार्टियों पर भी बरसीं। उन्‍होंने कहा, 'वे (सपा, बसपा) कहते हैं कि कांग्रेस, बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है। मैं उनसे पूछना चाहती हूं, मुश्किल वक्‍त में वे आपके साथ क्‍यों नहीं खड़ी होती? सिर्फ कांग्रेस ही लड़ती हैं। मैं मर जाऊंगी, लेकिन बीजेपी के साथ कभी किसी तरह की मिलावट नहीं करूंगी।'

उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने जो चीनी मिलें लगवाई थीं, उन्‍हें सपा, बसपा और भाजपा सरकारों ने बंद करवाई। उन्‍होंने राज्‍य में महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण का मसला भी उठाया और कहा कि कांग्रेस महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटों पर हिस्सेदारी देगी। किसानों का मसला उठाते हुए कांग्रेस नेता ने उनका पूरा कर्ज माफ करने, बिजली बिल आधा करने और कोरोना काल का पूरा बकाया माफ करने सहित 20 लाख को लोगों को सरकारी रोजगार का वादा भी दोहराया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर