Kunal Kamra: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के जिले में आने वाले शो को रद्द करने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाते हैं। साथ ही दावा किया कि इससे जिले में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है।
गुरुग्राम में कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो का विरोध
PM मोदी से मिलने वाले बच्चे का मजाक बनाकर फंसे कुणाल कामरा? NCPCR ने की दिल्ली पुलिस से शिकायत
कुणाल कामरा को 17 और 18 सितंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 29 के स्टूडियो Xo बार में परफॉर्म करना है। बार ने 29 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के समय और टिकट की डिटेल का उल्लेख करते हुए एक पोस्टर 'कुणाल कामरा लाइव' जारी किया था। डिप्टी कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन में वीएचपी और बजरंग दल ने शो को रद्द नहीं करने पर विरोध के साथ बाधित करने की धमकी दी।
दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को दिया न्यौता, बोले- मैं कराऊंगा भोपाल में शो
VHP और बजरंग दल ने विरोध की दी धमकी
ज्ञापन में कहा गया है कि कुणाल कामरा के नाम से एक कलाकार 17 सितंबर को सेक्टर 29 गुड़गांव के स्टूडियो एक्सो बार में एक शो का आयोजन कर रहा है। ये व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी वा देवताओ का मजाक उड़ता है। इस संबंध में इसके खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस शो के कारण गुड़गांव में तनव उत्पन्न हो सकता है। अनुरोध है कि शो को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, अन्यथा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे।
इससे पहले दोनों संगठनों के कुछ सदस्यों ने बुधवार को बार का दौरा किया और प्रबंधन से शो रद्द करने की अपील की।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।