नई दिल्ली: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जम्मू की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट 5,000 पन्नों की है। अगर डिजिटल साक्ष्यों को भी जोड़ दें तो यह 15,000 से अधिक पेजों की हो जाएगी। एनआईए ने इस हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को मुख्य आरोपी बनाया है। सुनवाई की अगली तारीख 1 सितंबर है।
NIA की इस चार्जशीट से पुलवामा हमले को लेकर कई नई बातें सामने आई हैं। यहां पढ़ें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें:
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।