पंजाब: AAP ने पद्म श्री संत बलबीर सिंह सिंचवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा के लिए नामित किया

पद्म श्री बलबीर सिंह सीचेवाल एक नदी संरक्षणवादी हैं; उन्हें टाइम पत्रिका द्वारा विश्व के पर्यावरण के शीर्ष 30 नायकों में नामित किया गया था। वहीं पद्म श्री विक्रमजीत साहनी- एक प्रशंसित उद्यमी और परोपकारी हैं।

Sant Balbir Singh Sinchwal and Vikramjit Singh Sahni
संत बलबीर सिंह सिंचवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी 

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पद्म श्री संत बलबीर सिंह सिंचवाल और पद्म श्री विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया है। राज्यसभा सदस्यों अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंदर (शिरोमणि अकाली दल) का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होने वाला है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आम आदमी पार्टी दो पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित शख्सियतों को राज्य सभा मेंबर नामजद कर रही है। एक वातावरण प्रेमी पद्म श्री संत बलबीर सिंह सींचेवाल, दूसरे पंजाबी कल्चर से संबंधित पद्म श्री विक्रमजीत सिंह साहनी। दोनों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों को मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं। अपने विशाल अनुभव के साथ वे राज्यसभा की बहस को समृद्ध करेंगे और राज्यसभा में आम आदमी को प्रभावित करने वाले मुद्दों को भी मजबूती से उठाएंगे।


चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की गई और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून निर्धारित की गई है। मतदान की तिथि 10 जून 2022 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है, जबकि मतगणना भी उसी दिन शाम 5 बजे होगी। 13 जून से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित आम आदमी पार्टी के पांच उम्मीदवारों को मार्च में पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर